Shivam Dube, hails from Mumbai has been making headlines for his gritty batting and bowling efforts. Shivam Dube had played junior cricket for his state before making it to the Mumbai senior team. He made his Twenty20 debut for Mumbai in the Syed Mushtaq Ali Trophy in January 2016 and a year later made his one-day debut for the state team. Dube made headlines as he hammered five sixes in five balls off left-arm spinner Swapnil Singh on the final day of Mumbai’s Ranji Trophy match against Baroda. Not surprisingly, he attracted fierce bidding at the auction and was eventually signed up by by the Royal Challengers Bangalore for a fee of INR 5 cr.
शिवम दुबे, बड़ा नाम हो सकता है. टीम इंडिया का अगला सितारा कहा जाता है. आज 27 साल के हो गए हैं. और भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. तगड़े ऑलराउंडर हैं और भारतीय टीम में अपनी दावेदारी भी लगातार ठोक रहे हैं. स्थायी रूप से शिवम दुबे को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. मगर, जिस तरह का उनका खेल है. उससे तो यही लगता है कि शिवम दुबे बहुत जल्द ही एक बढ़िया विकल्प बनकर उभरेंगे. खैर, शिवम दुबे के जन्मदिन पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें जो शायद ही फैंस को पता हो. शिवम दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं. दशकों पहले उनके पिता मुंबई आकर जींस का कारोबार करने लगे. इसी बीच आर्थिक स्थिति भी घर की खराब हो गयी.
#ShivamDube #TeamIndia #RCB